देश में कोरोना संक्रमण (Corona cases in india) के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालो की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1431 सक्रिय मामले घटने से कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 87,562 रह गयी। इस बीच मंगलवार को देश में 68 लाख 89 हजार 25 कोविड टीके (corona vaccine) लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 34 करोड़ 61 लाख 14 हजार 483 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 6,984 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढकऱ तीन करोड़ 41 लाख 55 हजार 747 हो गयी है। इस दौरान 1431 सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 87,562 रह गयी हैं और 247 और मरीज जिंदगी की जंग हार (death to corona in india) गये और अब तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढकऱ चार लाख 76 हजार 135 हो गया है। 

देश में रिकवरी दर (corona recovery rate in india) 98.38 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.25 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी पर बरकरार है। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल (Corona cases in Kerala) में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 870 घटकर 36,071 रह गए हैं। राज्य में 4,073 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढकऱ 51,21,001 हो गयी है। इसी अवधि में 174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 43,344 हो गयी है। महाराष्ट्र (corona cases in Maharashtra) में 26 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 10160 रह गयी है, जबकि 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकऱ 1,41,288 हो गया है। वहीं 868 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढकऱ 64,93,688 हो गयी है।