/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/12/dailynews-1628782335.jpg)
कोरोना संकट के बीच रेलवे ने यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई सुविधाओं को बंद रखा था। इन्हीं में एक सुविधा सफर के दौरान ट्रेन में भोजन उपलब्ध कराना भी थी। अब हालात सुधरने पर रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी ने ई-कैटरिंग सेवा को फिर शुरू कर दिया है। आसान शब्दों में समझें तो अब रेल यात्रियों को सफर पर घर से खाना लाने की जरूरत नहीं है।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर कहा कि अब रेलयात्रियों को ट्रेन में भूखा नहीं रहना होगा। आईआरसीटीसी ने ई-कैटरिंग सर्विस फिर शुरू कर दी है। बस कुछ ही स्वाइप में लंबी या छोटी यात्रा के लिए अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करें और उसे अपनी ट्रेन की बर्थ पर डिलिवर कराएं।
साथ ही लिखा कि ज्यादा जानकारी के लिए http://ecatering.irctc.co.in या IRCTC फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड करें और 1323 पर कॉल करें। आइए जानते हैं कि आप आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सेवा से कैसे खाना ऑर्डर कर सकते है।
आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट के मुताबिक डॉमिनोज, कमसम, जूप, रेलरेस्ट्रो, रेलफूड, गर्ग राजधानी ऑनलाइन फूड, यात्री, रेल रेसिपी समेत 500 से ज्यादा रेस्टोरेंट इस वेबसाइट का हिस्सा हैं। कंपनी ने अपना नया ई-कैटरिंग ऐप भी पेश किया है, जो गूगल प्ले और आई-ट्यूंस से डाउनलोड किया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |