/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/08/22/1-1534955218.jpg)
नागालैंड के दीमापुर और चुमोकेदीमा में एक सप्ताह में डेंगू के 26 नये मामले सामने आने साथ राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 73 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विकाटो किनिमी ने बताया कि डेंगू के 73 में से 67 मामले चुमोकेदीमा के हैं। अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में महामारी की स्थिति है।
सरकारी और निजी अस्पतालों ने 131 सैंपल एकत्रित किये जिनमें 26 पॉजीटिव पाये गये और इनमेंसे 22 मामले चुमोकेदीमा के हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |