/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/27/image-1624794850.jpg)
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने खुला राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ी जिम्मेवारी आई है। फरवरी के महीने नागालैंड का चुनाव है वहां हम जीत कर पार्टी को राष्ट्रीय बनाएंगे और मार्च में दिल्ली में सम्मेलन करेंगे।
यह भी पढ़ें- पीजूष कांति बिस्वास को त्रिपुरा टीएमसी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया
त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी जी ने कहा है कि भ्रष्टाचार विरोध और परिवार विरोध के मुद्दे पर 2024 में लोकसभा चुनाव होगा और इन दो मुद्दों पर हमारे नेता नीतीश कुमार नंबर वन हैं। 2024 के चुनाव में जातिगत जनगणना भी एक बड़ा मुद्दा होगा। आज मुल्क की हालत 1974 से भी खराब है। लोकसभा के चुनाव में सिर्फ नीतीश फार्मूला कामयाब होगा विपक्ष का बाकी कोई फार्मूला काम नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने गोवा को दिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तोहफा, पूर्व सीएम पर्रिकर के नाम पर होगा एयरपोर्ट
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कहा कि आज संवैधानिक संस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है। आज देश में केवल एक कुढ़नी सीट की चर्चा हो रही है, पर हिमाचल और यूपी में बीजेपी की हार पर चर्चा नहीं हो रही हैं। केसी त्यागी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने के लिए पूरी मेहनत करनी की जरूरत हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |