पारसनाथ जंगल से पेंगोलीन जानवर की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए वन विभाग ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन तस्करों के पास से वनरक्षियों ने पेंगोलीन के अलावा उसके शरीर से निकाला गया बोरे में भरा हुआ चमड़ा भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ेंः आखिरकार दो दशक के बाद नागालैंड में आयोजित होंगे शहरी निकाय चुनाव


जिसमें पालगंज निवासी भीम मल्लाह, डुमरी निवासी सजन कुमार और समसूल अंसारी शामिल हैं। जबकि सिहोडीह निवासी सौरभ कुमार से पूछताछ की जा रही है। पूर्वी वन प्रमंडल के रेंजर एसके रवि ने बताया कि फोरेस्टर और वन रक्षियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार काे चिरकी, पीरटांड़ जंगल में छापामारी कर ढाई किलो के पेगोलीन के साथ इन तीनों को रंगे हाथ दबोचा गया है।

ये भी पढ़ेंः 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के दायरे से बाहर करने की मांग


उन्होंने बताया कि पीरटांड़, पारसनाथ जंगल से कीमती जानवर पेंगोलीन की स्थानीय लाेगाें के सहयाेग से विदेश में मोटी कीमत में सप्लाई की जाती है, जिसमें ज्यादातर चीन, नागालैंड में इसका डिमांड है। रेंजर एसके रवि ने बताया कि 2 किलाे 500 ग्राम का पेंगाेलीन जानवर के चमड़े काे तीन लाख में बेचने का साैदा भीम मल्लाह और सजन कुमार कर चुका था।