/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/09/1-1639050717.jpg)
कोहिमा। नागालैंड (Nagaland) में विभिन्न संगठनों ने चार दिसंबर को ओटिंग में हुए हत्याकांड के खिलाफ विरोध जताते हुए मोमबत्ती जलाकर जूलूस निकाला और सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (AFSPA) को वापस लेने की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक, नागालैंड के कई हिस्सों में स्थानीय संगठनों और राज्य समितियों ने मंगलवार की शाम मोमबत्ती जलाकर जूलूस निकाला।
इन संगठनों में नागा पिपल्स मूवमेंट फॉर ह्युमन राइट्स दिल्ली (एनपीएमएचआर), नागालैंड बैपटिस्ट चर्च काउंसिल (एनबीसीसी), नागालैंड यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कोलर्स फॉरम (लूमामी), नागालैंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (लूमामी) और नागालैंड यूनिवर्सिटी नॉन-टिचिंग स्टाफ एसोसिएशन (लूमामी) मुख्य रूप से शामिल थे। इन संगठनों से जुड़े लोगों ने अपने कस्बों और गांवों में भी प्रदर्शन किये।विस्तृत समाचार
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |