नागालैंड के राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वह लगभग दो दशकों के बाद 16 मई को 39 शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों के आरक्षण के साथ चुनाव कराएगा। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में नवगठित नागालैंड मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ इस साल मई तक यूएलबी चुनाव कराने पर विचार-विमर्श किया था।

ये भी पढ़ेंः एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन द्वारा स्थिर सरकार प्रदान करने का विश्वास : नागालैंड के डिप्टी सीएम


चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) टी म्हाबेमो यंथन ने कहा कि 3 अप्रैल से नामांकन दाखिल करना शुरु होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। 12 और 13 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। मतगणना 19 मई को होगी। बता दें कि राज्य में यूएलबी चुनाव 2004 में हुआ था। इसके बाद से नागा शांति वार्ता और महिलाओं के लिए आरक्षण मद्दों के चलते चुनाव आयोजित नहीं किए गए। इसका कई  कई आदिवासी निकायों ने विरोध किया।

ये भी पढ़ेंः नेफियू रियो ने मुख्यमंत्री ने पद की शपथ लेते ही बुलाई कैबिनेट की बैठक


हालांकि 9 मार्च 2022 को नागा समाज के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि यूएलबी के चुनाव महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ होने चाहिए। एसईसी ने यह भी कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरपालिका और नगर परिषद क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।