/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/27/Nagaland-election-2023-bjp-ndpp-formula-1677470827.png)
नई दिल्ली। नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग की जा रही है. राज्य में 183 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. नगालैंड की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव किया जा रहा है. आपको बता दें कि 60 सीटों वाले राज्य में जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी निर्विरोध जीत चुके हैं. अब 13 लाख से ज्यादा वोटर्स 183 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : नागालैंड चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी! मतदान से पहले ही जीत गया ये नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के वोटर्स से और खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. नगालैंड में 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अकुलुतो से भाजपा उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी निर्विरोध जीत चुके हैं. इसलिए बाकी की 59 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
NDPP और BJP गठबंधन ऐसे लड़ रहा चुनाव
नगालैंड में सत्तारूढ़ NDPP यानि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और BJP 40-20 सीटों के बंटवारे के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं. उधर कांग्रेस ने भी इस विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : भारत का ये राज्य रचेगा इतिहास! इसबार ये 4 महिलाएं उतरी मैदान में
ये हैं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
BJP और NDPP गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए लोगों के बीच उतरा है. आपको बता दें कि नेफ्यू रियो ही इस बार भी इस गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ, पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली NPF ने इसबार 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, उनमें से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद अब 21 मैदान में हैं. वहीं, निर्दलीय कुल 19 प्रत्याशी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |