/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/01-1677740061.jpg)
नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन भारी जीत की ओर अग्रसर है और 60 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर आगे चल रहा है। प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक एनडीपीपी 27 और भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य दल नौ सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 85.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ेंः Nagaland Assembly Election: नागालैंड के 4 बूथों पर फिर से हुई वोटिंग, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
उधर, नागालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक दो सीटों पर विजय हासिल कर ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक 12 बजे तक 59 सीटों की मतगणना के दौरान 52 सीटों के रूझान प्राप्त हुए है। एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा एक और सीट भाजपा के खाते में आ गयी है।
ये भी पढ़ेंः इस BJP नेता के सामने नतमस्तक हुए सारे विरोधी, जानिए कैसे जीता नतीजों से पहले ही चुनाव
नागालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 27 फरवरी को 59 सीट पर चुनाव हुए थे। दरअसल जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से बीजेपी प्रत्याशी कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। इस बार 183 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं। इनमें 6.47 लाख पुरुष और 6.49 लाख महिला मतदाता हैं। यहां इस बार 83.63 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछली बार 2018 में 85.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी इस बार साथ चुनाव लड़ रही हैं। इस बार एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने 20 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने 60 में से सिर्फ 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एनपीएस के 21 उम्मीदवारों के अलावा कुल 19 निर्दलियों ने चुनाव लड़ा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |