आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन की तैयारी है। दुनियाभर के खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 18 फरवरी को चेन्‍नई में मंच सजेगा। इस बार भी कई अनकैप्‍ड खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल के ऑक्‍शन के लिए दिया है। अब देखना होगा कि इसमें किसकी किस्‍मत चमकती है और कौन सा खिलाड़ी अनसोल्‍ड ही रह जाता है। इस बीच नागालैंड के भी एक खिलाड़ी ने अपना नाम ऑक्‍शन के लिए दिया है। उनका नाम ख्रीवित्‍सो केंस है। ख्रीवित्‍सो केंस स्‍पिनर हैं और पिछले दिनों उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल की सबसे ज्‍यादा ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने उन्‍हें पिछले दिनों ट्रॉयल के लिए बुलाया था। उसके बाद से संभावना है कि उनकी अच्‍छी कीमत लगेगी और मुंबई इंडियंस भी उन्‍हें अपने पाले में कर सकती है।

नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ह्यूनिलो अनिलो खिंग ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। अनिलो खिंग ने ट्वीट में कहा कि इस बात को बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 साल के नागालैंड के क्रिकेटर ख्रीवित्‍सो केंस को मुंबई इंडियंस ने ट्रॉयल के लिए बुलाया है। हाल ही में खत्‍म हुए सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान ही उन्‍होंने डेब्‍यू किया था और इस दौरान उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस की टीम वैसे भी युवाओं पर दांव खेलने के लिए जानी जाती है, और ख्रीवित्‍सो केंस अभी महज 16 साल के हैं, अगर वे आईपीएल में मुंबई की टीम में शामिल होते हैं तो उनके लिए अच्‍छा होगा और फिर वे लंबे समय तक आईपीएल का हिस्‍सा रह सकते हैं।

नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ह्यूनिलो अनिलो खिंग ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। अनिलो खिंग ने ट्वीट में कहा कि इस बात को बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 साल के नागालैंड के क्रिकेटर ख्रीवित्‍सो केंस को मुंबई इंडियंस ने ट्रॉयल के लिए बुलाया है। हाल ही में खत्‍म हुए सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान ही उन्‍होंने डेब्‍यू किया था और इस दौरान उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस की टीम वैसे भी युवाओं पर दांव खेलने के लिए जानी जाती है, और ख्रीवित्‍सो केंस अभी महज 16 साल के हैं, अगर वे आईपीएल में मुंबई की टीम में शामिल होते हैं तो उनके लिए अच्‍छा होगा और फिर वे लंबे समय तक आईपीएल का हिस्‍सा रह सकते हैं।