/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/03/interesting-election-seats-in-nagaland-meghalaya-1677818112.png)
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. इन तीनों ही राज्यों एकबार फिर भाजपा या उसकी समर्थित पार्टियों ने जीत हासिल की है. लेकिन इन चुनावों में कई सीटों पर हार-जीत काफी रोचक रहा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कई ऐसे प्रत्याशी रहे हैं जिनकी जीत की खूब चर्चा हो रही है. नगालैंड और मेघालय में कई सीटों पर वोटों की गिनती खत्म होने तक उम्मीदवारों में कड़ी टक्कर होती रही और अंत में बेहद कम वोटों के अंतर से वो जीत सके.
यह भी पढ़ें : नगालैंड की इन 2 महिलाओं की हो रही पूरे देश में चर्चा, जानिए ऐसा क्या कर दिखाया
त्रिपुरा में बना जीत का रिकॉर्ड
त्रिपुरा की तकरजला सीट से त्रिपुरा मोथा पार्टी के बिस्वजीत कलाई ने इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के प्रत्याशी बिधान देबबर्मा को 32455 वोटों से मत दी है जो रिकॉर्ड बन गया. क्योंकि यह इस राज्य में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत है. हालांकि यहां ऐसा कोई भी प्रत्याशी नहीं है, जिसने 100 वोटों या उससे भी अंतर से वोटों से जीत प्राप्त की हो.
मेघालय में 10 वोटों से जीता ये उम्मीदवार
मेघालय में 5 सीटें ऐसी सीटें रही हैं, जहां बहुत कम वोटों के अंतर से जीत हुई है. हालांकि, मवलाई सीट पर वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी के प्रत्याशी ब्राइटस्टारवेल मार्बानियांग ने नेशनल पीपल्स पार्टी के उम्मीदवार टेइबोर्लैंग पथाव को सबसे ज्यादा 15648 वोटों से हराया है. वहीं, मेघालय में राजबाला सीट पर सबसे कम अंतर से जीत-हार तय हुई है. यहां अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. मिजानुर रहमान काजी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी एमडी अब्दुस सालेह को सिर्फ 10 वोटों से हराया.
वहीं, सोहरा सीट पर पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के गेविन मिगुएल माइलियम ने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के टीटोस्टार वेल को 15 वोटों से मात दी. दादेंगग्रे सीट पर तृणमूल कांग्रेस की रूपा एम. मारक ने संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी के जेम्स पैंगसंग कोंगकल को 18 वोटों से हराया. माइलीएम सीट पर कांग्रेस की रॉनी वी. लिंगदोह ने वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी के ऐबंडाप्लिन एफ. लिंगदोह को 38 वोटों से मात दी. वहीं, अमलारेम सीट पर युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के लहकमेन रिमबुई ने नेशनल पीपल्स पार्टी के स्टीफंसन मुखिम को 57 वोटों के अंतर से फतह प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें : मेघालय में चुनावों के रिजल्ट के बाद लगाना पड़ा कर्फ्यू, जानिए क्यों
नगालैंड में ऐसे रोचक रहा चुनाव
नगालैंड की बात की जाए तो यहां सबसे बड़ी जीत 20096 वोट के अंतर से दर्ज की गई है. घासपानी-I सीट पर बीजेपी प्रत्याशी एन. जैकब झिमोमी ने निर्दलीय प्रत्याशी वी. फुशिका एओमी को 20096 वोटों से हराया. वहीं नगालैंड में सबसे कम वोटों के अंतर से दर्ज जीत की बात की जाए तो पश्चिमी अंगामी सीट पर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार सल्हौतुओनुओ क्रूस निर्दलीय प्रत्याशी केनिझाखो नखरो से महज 7 वोटों के अंतर से जीते हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |