केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नगालैंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गडकरी ने इस दौरान नगालैंड में एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया और 266 किलोमीटर लंबी 14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिन पर लगभग 4127 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पूर्वोत्ति क्षेत्र और नगालैंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्ष के दौरान नगालैंड में उनकी सरकार ने 76 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 667 किलोमीटर लंबी सड़क को एनएच नेटवर्क से जोड़ा है। श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में एलएच नेटवर्क को आज 1,547 किमी तक बढ़ा दिया गया है जो 2014 तक 880.68 किलोमीटर ही था।