नागालैंड के पूर्व विधायक लुंगबे मेरू का दीमापुर में निधन हो गया। मेरू नागालैंड के पेरेन जिले के अंतर्गत पेरेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुये थे।

वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और छह बच्चे हैं।