देश के चार राज्यों में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में एक हजार से अधिक कमी दर्ज की गई है। दिल्ली में 1574 सक्रिय मामलों में कमी आई है वहीं राजस्थान में 1142 सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। हरियाणा में 1019 सक्रिय मामलों में कमी आई है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 1007 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या 96.44 लाख हो गयी है। इस दौरान 41,970 मरीज स्वस्थ हुए और कुल रोगमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 91,00,792 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,03,248 रह गयी है। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,182 हो गया है।

राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत

अंडमान-निकोबार---70--------4616------61

आंध्र प्रदेश -----------6166-----8581115---7024

अरुणाचल प्रदेश----- 748------15581----- 55

असम----------------- 3543-----209130----989

बिहार----------------- 5630----- 230630---1292

चंडीगढ़--------------- 883------16754-----289

छत्तीसगढ़------------- 19533---- 223070--- 2977

दादरा- नगर हवेली

दमन- दीव------------- 13-----------3326-------- 2

दिल्ली------------------26678-------553292----- 9574

गोवा-------------------- 1384-------- 46493------- 697

गुजरात----------------- 14742--------198527----- 4064

हरियाणा---------------- 13310-------- 226524----- 2564

हिमाचल प्रदेश---------- 8247----------35437------ 721

जम्मू-कश्मीर------------ 5009--------- 106006------1742

झारखंड----------------- 1845----------107362------ 979

कर्नाटक----------------- 24978-------- 854861------11846

केरल-------------------- 61531--------- 567694-------2390

लद्दाख -------------------884------------ 7836----------120

मध्य प्रदेश--------------- 13532---------196192------ 3326

महाराष्ट्र ------------------83931---------1715884----- 47694

मणिपुर -------------------2903---------- 22655-------- 299

मेघालय------------------ 654------------11392---------- 118

मिजोरम----------------- 220------------- 3708---------- 6

नागालैंड------------------514------------ 10761--------- 65

ओडिशा------------------ 3768---------- 315270---------1765

पुड्डुचेरी----------------- 419-------------36176---------- 614

पंजाब------------------- 7727------------142791---------- 4906

राजस्थान--------------- 23176----------- 252911---------- 2409

सिक्किम--------------- 367--------------- 4686------------ 115

तमिलनाडु------------- 10882------------- 766261--------- 11777

तेलंगाना-------------- 8125---------------- 263744--------- 1472

त्रिपुरा----------------- 451----------------- 32068---------- 372

उत्तराखंड------------ 5176--------------- 71116------------ 1281

उत्तर प्रदेश------------ 22245------------ 522867----------- 7900

पश्चिम बंगाल---------- 23964------------- 467056---------- 8677

कुल -------------------403248-----------9100792---------140182