/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/1-1634457583.jpg)
सोनी टीवी (Sony Tv) का डांस रियलिटी शो (Dance Reality Show) इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) अपने अद्भुत टैलेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट आया है। इस सीज़न 2 में बेस्ट का नेक्स्ट अवतार ढूंढ़ने का मिशन जजों के सामने है। इस रियलिटी शो में देश भर का कुछ बेहतरीन टैलेंट दर्शकों को देखने मिलने वाला है।
इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के पहले एपिसोड में जज गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुइस (Terence Lewis) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), यानी ईएनटी (एंटरटेनमेंट, न्यूनेस एवं टेक्निक) स्पेशलिस्ट्स को कुछ इस तरह का टैलेंट देखने मिला कि ऑडिशन राउंड में ही वह सब दंग रह गए। इस राउंड के दौरान शो की जज मलाइका अरोड़ा ने अपने नाम को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बारें में उनके साथ टेरेंस और गीता कपूर को भी बिल्कुल अंदाजा नहीं था।
नागालैंड से आए मेयीतेम्सू नागा (Meyitemsu Naga) ने ऑडिशन राउंड में ‘इश्क वाला लव’ गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से जजों को काफी प्रभावित किया। एक बिल्कुल अलग व्यक्तित्व वाले मेयीतेम्सू ने पूरी सफाई के साथ बेहतरीन मूव्स दिखाए। कोरियोग्राफर एवं जज गीता कपूर, जिन्होंने कई यंग टैलेंट को प्रेरित किया है, उन्हें भी मेयीतेम्सू की परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
अपनी परफॉर्मेंस के बाद मेयीतेम्सू ने जजों से बताया कि वो हिंदी नहीं बोल सकते और केवल अंग्रेजी या अपनी मातृभाषा नागाई में बात कर सकते हैं। मेयीतेम्सू जहां मेयीतेम्सू का नाम लेना जजों के लिए किसी टंग ट्विस्टर से कम नहीं था, वहीं मेयीतेम्सू ने जजों से कहा कि वे उन्हें ‘मी’ बुला सकते हैं, क्योंकि यह उनका निकनेम है। इससे एक और दिलचस्प खुलासा हुआ, जब मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उनका निकनेम भी यही है, क्योंकि उनकी फैमिली उन्हें ‘मिमी’ कहकर बुलाती है। यह सुनकर उनके करीबी दोस्तों और सहयोगी जजों, टेरेंस लुइस और गीता को बड़ी हैरानी हुई क्योंकि वो मलाइका के बारे में यह नहीं जानते थे।
इस दिलचस्प खुलासे और जजों के पॉजिटिव फीडबैक के बाद उत्साहित मेयीतेम्सू नागा ने कहा, “डांस मेरा पैशन है और मुझे इस बात की खुशी है कि जजों ने मेरी परफॉर्मेंस और मेरे टैलेंट की तारीफ की। मैं इस शो के दौरान अपना बेस्ट देना चाहता हूं और अपने पैरेंट्स को इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 की ट्रॉफी गिफ्ट करना चाहता हूं। यह तो बस शुरुआत है, मैं वादा करता हूं कि मैं अपना हर संभव प्रयास करूंगा और न सिर्फ एक बढ़िया डांसर के रूप में, बल्कि एक सम्मानित कलाकार के रूप में भी अपनी काबिलियत साबित करूंगा।”
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |