/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/19/01-1676797548.jpg)
नागालैंड के दीमापुर-दो विधानसभा क्षेत्र में दो प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प के दौरान जमकर गोलीबारी की गयी और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ेंः नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तयः जयराम रमेश
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार और लोक जनशक्ति पार्टी , लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प की घटना उस समय हुई जब लोजपा (रामविलास) के समर्थकों के सात वाहन दीमापुर दो ए/सी के तहत इंडिसेन गांव में गए।रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ अज्ञात युवक इंडिसेन गांव में एनडीपीपी उम्मीदवार मोतोशी लोंगकुमेर के आवास की ओर गए और आवास के पास कुछ राउंड गोलियां चलाईं।
ये भी पढ़ेंः Nagaland Assembly Election: नागालैंड में कांग्रेस का दावा, 'बीजेपी सरकार खत्म कर सकती है धारा 371ए'
सूत्रों ने कहा कि झगड़े के दौरान लोजपा के कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो समर्थकों को मामूली चोटें आईं लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। सूत्रों ने कहा कि लोजपा के उम्मीदवार वाई विखेहो अवोमी ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा की। दोनों उम्मीदवारों ने बताया कि वे इस घटना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |