भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा उपचुनावों () की नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इन नौ सीटों में से 6 उत्तर प्रदेश की सीटें हैं वहीं एक नागालैंड जबकि दो कर्नाटक की सीटें हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की नौगावां सादात सीट से संगीता चौधरी को, बुलंदशहर से ऊषा सिरोही, टूंडला सीट से प्रेमपाल ढांगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर सीट से उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह को टिकट दिया है।

इसके अलावा नागालैंड की पुंगरो किफिरे सीट से लिरीमॉन्ग संगताम को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कर्नाटक की सीरा सीट से डॉ. राजेश गौड़ा और राजराजेश्वरी नगर से मुनिरत्ना को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। चुनाव आयोग द्वारा 29 सितंबर को जारी की गई तारीखों के अनुसार बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को उप-चुनाव होंगे। जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और उत्‍तर प्रदेश की 53 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को होगी।

इससे पहले रविवार को बीजेपी ने छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा के उम्मीदवारों के नाम जारी किये थे। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट से डॉ. गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गुजरात की अबदासा सीट से प्रद्युमन सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिर्जा, धारी से जेबी काकड़िया, गधादा से आत्माराम परमार, कर्ज़न से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल, कप्रादा से जीतूभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड की दुमका सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी होंगी जबकि बेरमो से योगेश्वर महतो चुनावी मैदान में होंगे। मणिपुर की बानगोई सीट से ओइनाम लुखोई सिंह, बांगजिंग-टेनथा सीट से पोनम ब्रोजन सिंह, सैतु सीट से नगामथंग हाओकिप, सिंघात से जिनसुआनहुआ उर्फ जीएस हैपू जोउ को टिकट दिया गया है।