/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/19/161724-jjhqlzimfm-1626775250-1637307602.jpg)
नागालैंड में 4 दिसंबर को सिक्योरिटी फोर्स की गोलीबारी (firing on civilian in Nagaland) में मरे सिविलियंस के मामले में इंडियन आर्मी ने लोगों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें। आर्मी ने इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर और हेल्पलाइन नंबर (whatsapp number and helpline number) जारी किए हैं।
4 दिसंबर को जब इंडियन आर्मी (Indian Army) की टीम उग्रवादियों के लिए एंबुस लगाकर बैठी थी तब गलत पहचान की वजह से सिविलियंस पर फायरिंग कर दी थी। इसमें और उसके बाद की हिंसा में 13 सिविलियंस की मौत हुई।
इंडियन आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उस घटना में लोगों की जान जाना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। आर्मी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश की जा रही है। आर्मी ने लोगों से अपील की है कि वे आगे आएं और जांच में सहयोग करें। मामले से जुड़ी कुछ भी जानकारी, फोटो या वीडियो हैं तो उसे व्हाट्सऐप नंबर +916026930283 पर भेज सकते हैं या फिर आर्मी हेल्पलाइन नंबर +913742388456 पर बता सकते हैं।
आर्मी ने कहा है कि हम राज्य सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। आर्मी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि मामले में पूरा इंसाफ होगा और कानून के तहत एक्शन लिया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |