/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/05/31/01-1653972397.jpg)
संघ लोक सेवा आयोग के नतीजों में पूर्वोत्तर राज्य असम के दो परीक्षार्थियों ने भी बाजी मारी। शिल्पा खानिकर ने 506 और देबज्योति बर्मन ने 639वीं रैंक हासिल की। वहीं नागालैंड राज्य के दो उम्मीदवारों ने भी परीक्षा पास की है। विकु एल अचुमी ने 567 और इमसेनारो वॉलिंग ने 587 रैंक हासिल की।
ये भी पढ़ेंः इधर IPL खत्म, उधर दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आपस में रचा ली शादी
मणिपुर के वैरोकपम पुन्शिबा सिंह और मक्कमयुम होस्नी मुबारक ने भी क्रमशः 238 और 575 रैंक के साथ यूपीएससी पास किया है। आपको बता दें कि सोमवार को सिविल सर्विसेस 2021 के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का रिजल्ट जारी किया गया था। यूपीएससी की इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा ने कहा कि टॉप करने की उम्मीद नहीं थी, बस इतना था की क्लियर हो जाएगा, लेकिन अब खुश हूं और एक राहत भी है कि पढ़ाई पूरी हुई क्यूंकि सिलेबस भी बहुत ज्यादा रहा और लगातार पढ़ाई करती रही और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा।
ये भी पढ़ेंः Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब एटीएस और उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, छह लोग देहरादून से पकड़े
उन्होंने कहा कि अब मौका मिला है तो खुश हूं कि अब देश कि सेवा करूंगी। मैंने इस बार दूसरी कोशिश कि, क्योंकि पहली कोशिश में फॉर्म गलत भर जाने के कारण मुझे हिंदी में पेपर देना पड़ा, जिसमें एक नंबर से मैं पीछे रह गई थी। इस बार अंग्रेजी में पेपर लिखा और क्लियर हो गया। पापा को जब पता लगा तो बहुत भावुक हुए और वह दिल्ली वापस आ रहे हैं, माता पिता कि खुशी देखकर ही मुझे सबसे ज्यादा खुशी हुई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |