
गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री पनगंयू ने कहा कि राज्य में 5
नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 168 हो गई है। इसके अलावा 12
मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
मंत्रालय
के मुताबिक राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से 88 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने ट्वीट करके कहा, "232 सैंपलों में
से 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। इनमें से 3 मामले मॉन और 2 केस
पेरेन के हैं।" स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक राज्य में कुल 168
में से 80 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 88 लोग ठीक हो चुके हैं।
सभीकोरोना संक्रमित मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि
संक्रमण से ठीक हुए लोगों को केविड-19 केयर सेंटर्स में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि नागालैंड में फिलहाल रिकवरी रेट 52.38 फीसद है। राज्य
में कुल संक्रमितों में से 105 पुरुष और 63 महिलाएं हैं। यहां दीमापुर से
सबसे ज्यादा 121 मामले दर्ज किए गए हैं।
भारत
में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही ठीक हुए मरीजों की
संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक कुल 1,62,379 लोग वायरस से ठीक
होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 51.5 फीसद से
अधिक हो चुकी है। इसके अलावा अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल
संख्या 3,20,922 तक पहुंच चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना से अब तक
9,195 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत कोरोना से प्रभावित होने वाले
देशों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। इसके अलावा अमेरिका,
ब्राजील, रूस और ब्रिटेन में भी संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |