/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/22/a-1606026257.jpg)
नागालैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने से यहां कुल मामले बढ़ कर 11115 हो गये हैं।
नागालैंड के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें 19 दिमापुर, तीन कोहिमा और एक-एक मामला पेरेन और तुएनसांग का है।
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान वायरस से ठीक होने वाले 25 लोगों में से 19 तुएनसांग, चार मोन, एक मोकोचुंग और एक फेक का है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |