/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/12/a-1602487953.jpg)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान भी शामिल हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 2,175 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से नौ मामले आइजोल जिले से, दो कोलासिब से और एक-एक मामला सेरचिप तथा लॉगतलाई जिले में सामने आया है। राज्य में 191 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।
वहीं 1,984 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 91.22 प्रतिशत है और संक्रमण से मौत का कोई मामला नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |