मिजोरम। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम (northeastern state of Mizoram) में चंफाई में मध्यम श्रेणी का भूकंप (Earthquake) रिकॉर्ड किया गया है। यह लगातार दूसरा दिन ही जब राज्य में भूकंप का झटका आया है। हालांकि इन दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

कल के भूकंप में कुछ घरों के नुकसान होने की की सूचना जरूर है। जबकि आज के भूकंप के बारे में प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट में कोई नुकसान दर्ज नहीं हुआ है। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आज शनिवार 27 नवंबर को भारतीय समय अनुसार शाम के तीन बजकर सत्रह मिनट 16 सेकेंड में मिजोरम के चम्फाई से 73 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके आए हैं। 

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मैग्निट्यूड मापी गई। मैप पर भूकंप का केंद्र अक्षांश में 22.80 और लंबाई में 93.31 रिकार्ड किया गया। भूकंप की गहराई अपने केंद्र पर 53 किलोमीटर दर्ज की गई है।