नई दिल्ली/आईजोल/गुवाहाटी। असम और मिजोरम सरकार (Government of Assam and Mizoram) ने बृहस्पतिवार को, अपनी अंतर-राज्यीय सीमा पर बाड़ में वृद्धि करने का निर्णय लिया। दोनों राज्यों के बीच की सीमा पर जुलाई में हुई हिंसा में असम पुलिस के पांच कर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा (Mizoram Chief Minister Zoramthanga) ने असम के अपने समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के साथ चली दो घंटे की बैठक को ‘सौहार्दपूर्ण’ करार दिया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के हस्तक्षेप के बाद अपने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए बैठक की।

बैठक के बाद जोरामथांगा (Zoramthanga) ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी मुलाकात अच्छी रही। हम भाई जैसे हैं। कल हम एक साथ केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) से मुलाकात करेंगे। हम सीमा पर बाड़ में वृद्धि करने का प्रयास करेंगे।” हालांकि, सरमा ने कहा कि उन्होंने साथ में भोजन किया और इसके अलावा किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।