मणिपुर विद्रोही संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पांच विद्रोहियों को म्यांमार द्वारा भारत निर्वासित किया गया है। पुलिस ने कहा कि PLA के पांच विद्रोहियों को मणिपुर के इंफाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना (IAF) की विशेष उड़ान से लाया गया।

विद्रोहियों की पहचान सलाम सोमेंद्रो, कलासाना, नोंगमैथेम नरेंद्र, ताओरेम रोहेन और लोइटोंगबाम राजकुमार के रूप में की गई है। बता दें कि PLA के पांच उग्रवादियों को पुलिस ने पिछले साल अगस्त में म्यांमार में चिंदविन रिवर ब्रिज (Chindwin River Bridge) के पास से गिरफ्तार किया था।


PLA विद्रोहियों को ऑपरेशन सनराइज (Operation Sunrise) के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसे म्यांमार सेना ने पूर्वोत्तर भारत के विद्रोही समूहों के खिलाफ किया था। विद्रोहियों को आगे की जांच और पूछताछ के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।