/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/05/01-1680702838.jpg)
मिजोरम में स्थानीय निकाय चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) की जीत के बाद सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक लालजुइथांगा लुंगलेई नगरपालिका परिषद (एलएमसी) के प्रमुख होंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः मिजोरम: NBCC को सीमा- सड़क बनाने के लिए मिला 448 करोड़ रुपए का ऑर्डर
सूत्रों के मुताबिक वार्ड तीन के पार्षद लालजुइथांगा (62) को सर्वसम्मति से लुंगलेई नगरपालिका परिषद (एलएमसी) का अध्यक्ष चुना गया है जबकि वार्ड-सात के पार्षद लालरिनामा (37) इसके उपाध्यक्ष होंगे।जेडपीएम पार्टी ने पिछले साल बनाए गए नागरिक निकाय के पहले चुनावों में सभी 11 सीटों पर जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ेंः मिजोरमः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए
जेडपीएम की जीत को मुख्यमंत्री जोरमथांगा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। लालजुइथांगा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमएनएफ के लालसावमकिमा को 456 मतों के अंतर से हराया है। गौरतलब है कि मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |