राज्य के स्वामित्व वाली एनबीसीसी लिमिटेड को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मिजोरम में सीमा और सड़क के निर्माण का काम मिला है। 

इस काम की कीमत 448 करोड़ रुपए तय की गई है। आदेश के आधार पर परियोजना प्रबंधन का काम एनबीसीसी को दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन से डंडे मारकर बाहर निकाले जाएंगे पाकिस्तानी नागरिक, प्रधानमंत्री ने बनाई ये धांसू टास्क फोर्स

यह ऑर्डर भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ मिजोरम में बीपी संख्या 2350 से बीपी संख्या 2364 (लंबाई 88.58 किमी) के बीच सीमा और सड़क के निर्माण के लिए दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : अमित शाह के ऐलान से डरा पाकिस्तान! PoK में करेगा शारदा पीठ समेत 37 मंदिरों का पुनर्निर्माण

एनबीसीसी ने कहा कि यह ऑर्डर गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग से प्राप्त हुआ है। NBCC प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और रियल एस्टेट कारोबार का काम करती है।