/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/14/coronavirus-vaccine-1602665745.jpg)
मिजोरम में गुरुवार को कोरोना वायरस के आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 2,220 हो गए हैं।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने बताया कि आठ नए मामलो में से सात आइजोल नगर क्षेत्र के हैं जबकि एक मामला कोलासिब जिले का है जो असम की सीमा के नजदीक है। सात मामले में स्थानीय तौर पर संचरण के हैं जबकि एक मरीज असम से वापस आया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 112 है जबकि 2,108 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 94.96 प्रतिशत है। मिजोरम में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में 92,151 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |