मिजोरम ने बृहस्पतिवार को असम पुलिस पर अंतर-राज्यीय सीमा से एक निर्माण मजदूर का अपहरण करने और उसे पीटने का आरोप लगाया। 

मिजोरम के कोलासिब के उपायुक्त एच. ललथांगलियाना ने असम के हैलाकांदी जिले में अपने समकक्ष को लिखे पत्र में कहा कि मिजोरम में वैरांगते गांव से कुछ किलोमीटर दूर ऐटलांग इलाके से, असम पुलिस के कर्मियों ने ललनाराम्माविया नामक एक श्रमिक की आंख पर पट्टी बांधी और बंदूक का भय दिखाकर उसे अगवा कर लिया। 

पत्र के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर को हुई जब ललनाराम्माविया और अन्य लोग सड़क निर्माण कार्य कर रहे थे। पत्र के अनुसार, असम पुलिस के कर्मी वहां पहुंचे, उन्होंने काम रोका और खुदाई करने वाले से उपकरण को तोड़ दिया और उसकी चाबी ले ली। इसके बाद उन्होंने मजदूर की आंखों पर पट्टी बाँधी और उसे अगवा कर लिया। 

घटना को गंभीर करार देते हुए ललथांगलियाना ने कहा कि इससे तनाव और बढ़ सकता है। गौरतलब है कि 26 जुलाई को दोनों राज्यों की पुलिस के बीच जुलाई में गोलीबारी हुई थी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी तथा 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।