/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/17/a-1605588178.jpg)
मिजोरम में 25 सदस्यीय लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में 62.32 प्रतिशत मतदान हुआ। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यहां कुल मतदाताओं की संख्या 51,456 है। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद चार बजे शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मिजोरम राज्य चुनाव आयोग में सचिव टेरेसी वनलालह्रई ने बताया कि 111 मतदान केंद्रों में से कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि विस्तृत रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मतदान के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया।
चुनाव के लिए कुल 72 उम्मीदवार मैदान में हैं और माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और उसके राजग सहयोगी भाजपा के बीच है। राज्य में दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |