/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/29/01-1622305021.jpg)
मिजोरम में लॉकडाउन की पाबंदियां एक सप्ताह और जारी रहेंगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में सात जून सुबह चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं। हालांकि राज्य में अलग-थलग दुकानें और मोहल्लों में सब्जी की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगी।
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़कर 11,659 हो गए। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण से शुक्रवार को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की जोराम मेडिकल कॉलेज में मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
संक्रमण के नए मामलों में से सर्वाधिक 230 मामले आइजोल जिले से, 16 मामले लुंगलेई जिले से और 15 मामले सेरचिप जिले से सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से 61 से ज्यादा बच्चे हैं। इनमें से दस मरीजों ने यात्रा की थी और बाकी 273 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। मिजोरम में 2,981 मामले एक्टिव हैं, वहीं 8,643 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालजवमी के मुताबिक 2,54,685 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, वहीं इनमें से 52,065 लोगों को शुक्रवार तक टीके की दूसरी डोज भी लग गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |