भारतीय क्रिकेट फैंस को मंगलवार को कोहली की तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला जिन्होंने शानदार शतक लगाया। हालांकि अपनी टीम को वह फिर भी जीत नहीं दिला सके। विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को कोहली ने 113 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली। जी नहीं, हम यहां भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात नहीं कर रहे बल्कि तरुवर कोहली की बात कर रहे हैं जिन्होंने मिजोरम की ओर से शतकीय पारी खेली।

तरुवर कोहली साल 2008 में अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे जिसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) थे। 2008 में कोहली को आईपीएल (IPL) की राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा पर वह प्रभावी नहीं रहे। इसके अगले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने मौका दिया पर उनकी बल्लेबाजी ने फिर निराश किया। तरुवर इसके बाद कुछ सालों के लिए गुमनामी के अंधेरे में खो गए। फिर साल 2013  में एक बार फिर वो रणजी ट्रॉफी में अपनी ट्रिपल सेंचुरी की वजह से सुर्खियों में आ गए।

मंगलवार को तरुवर ने एक फिर अपने शतक से सुर्खियां बनाई। विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मंगलवार नागालैंड का सामना मिजोरम से था। नागालैंड को मिजोरम ने 348 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में मिजोरन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर भी टीम के ओपनर लालमंगहेई पांच रन बनाकर लौट गए। इसके बाद तरुवर कोहली और प्रतीक देसाई ने टीम के लिए अहम साझेदारी की थी।

प्रतीक देसाई ने 141 वहीं तरुवर कोहली ने 108 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद टीम केवल 318 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इससे पहले नागालैंड की टीम ने 50 ओवर में 347 रन बनाए थे। टीम की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए थे। उनके अलावा सेडेजहले रूपेरो ने 79 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली और कप्तान रोन्गसेन जोनाथन ने 62 रन बनाए।

तरुवर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं वो एक तेज गेंदबाज़ भी हैं। तरुवर कोहली को अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से तारीफें तो बहुत मिली लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई। साल 2008 में अंडर 19 टीम जिसने कप्तान कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता तरुवर उस टीम का भी हिस्सा थे।