/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/09/24/01-1600944497.jpg)
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 से निजात पाकर स्वस्थ होने वाले कुल 87,374 मरीजों में से 74 प्रतिशत व्यक्ति देश के दस राज्योंं के हैं, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र का योगदान 22.3 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में संक्रमण के 86,508 नये मामलों की पुष्टि हुई जबकि इसी दौरान 87,374 व्यक्ति कोरोना संक्रमण मुक्त हुए। देश में इस वक्त कोरोना रिकवरी दर 81.55 प्रतिशत है और अब तक कुल 46,74,987 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों में 22.3 प्रतिशत यानी 19,467 मरीज महाराष्ट्र के हैं।
इसके अलावा 9.5 प्रतिशत यानी 8,291 व्यक्ति आंध्रप्रदेश के, 7.4 प्रतिशत यानी 6,506 व्यक्ति उत्तर प्रदेश के, 6.2 प्रतिशत यानी 5,460 व्यक्ति कर्नाटक के, 6.1 प्रतिशत यानी 5,363 व्यक्ति तमिलनाडु के, 5.5 प्रतिशत यानी 4,772 व्यक्ति छत्तीसगढ़ के, 5.1 प्रतिशत यानी 4,465 व्यक्ति दिल्ली के, 4.6 प्रतिशत यानी 4,052 व्यक्ति ओडिशा के, 3.4 प्रतिशत यानी 2,998 व्यक्ति पश्चिम बंगाल के और 3.4 प्रतिशत यानी 2,951 व्यक्ति केरल के हैं। देश के 13 राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये संक्रमण के नये मामलों से अधिक है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, चंडीगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा और तमिलनाडु शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |