मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 36 नए केस में असम में चुनाव ड्यूटी कर लौटे 12 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल केस 4,558 हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों में से 17 केस आइजोल जिले में हैं। इसके अलावा कोलासिब जिले में 12, चंफाई में चार, लुंगलेई जिल में दो और सरछिप जिले में एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि नए मरीजों में सात बच्चे भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, नए मामलों में से 23 मरीज ऐसे हैं जो विभिन्न राज्यों से लौटे हैं। अधिकारी ने बताया कि 18 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण थे जबकि बाकी अन्य में कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे थे। मिजोरम में 93 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 4,454 लोग संक्रमण से ठीक चुके हैं। राज्य में कोविड-19 से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में गुरुवार को 1,388 सैंपल की जांच हुई थी। मिजोरम के टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के मुताबिक, अब तक कुल 64,399 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई। वहीं 20,287 लोगों ने दूसरी डोज लेकर वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। ये एक दिन में सबसे अधिक केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 780 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई। 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 30 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और इसके साथ ही कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9,79,608 हो गई, जो कुल मामलों का 7.5 फीसदी है।