/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/09/a-1612873873.jpg)
मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगा। विधानसभा के सचिव एच लालरीनावमा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष लालरीनलियाना सैलो की अध्यक्षता में सोमवार को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक हुई थी, जिसमें आगामी बजट सत्र का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुताबिक, बजट सत्र 17 मार्च तक चलेगा। लालरीनावमा ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी को होगी और 17 मार्च तक सदन की 15 बैठकें होंगी।
उन्होंने बताया कि राज्यपाल एसपी श्रीधरन सत्र के पहले दिन अभिभाषण देंगे जबकि वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री जोरमथंगा एक मार्च को वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |