नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली चकमा प्रजाति की एक युवती से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास किया और अश्लील हरकत की। पुलिस घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ेंः असम राइफल्स जल्द ही आइजोल में खाली करेगी जमीन: राजस्व मंत्री

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि युवती सलारपुर कॉलोनी में रहती है। उसने आरोप लगाया है कि संतोष बाबू शाह नामक व्यक्ति आठ फरवरी को उसके घर में घुसा तथा उसके गुप्तांगों को छूने लगा। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उससे गुप्तांगों को पकड़ने के लिए कहा। चाहर ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ अश्लील हरकत कर बलात्कार करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ेंः मिजोरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3.40 करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी संतोष बाबू फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी संतोष चकमा प्रजाति का नेता है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।