असम राइफल्स की आइजोल बटालियन ने शुक्रवार को आइजोल स्थित अपने मुख्यालय में पूर्व भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मिजोरम के युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। तीन फरवरी को शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया।

प्रशिक्षण शिविर में मिजोरम से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान युवाओं ने भारतीय सेना में सोल्जर क्लर्क, सोल्जर स्टोर कीपर टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर चयन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। भर्ती रैली 10-20 मार्च तक नागालैंड के दीमापुर में होगी।

इस शिविर ने भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया और एक सैनिक के अपेक्षित गुणों की जानकारी प्रदान की। दूसरी ओर 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरचिप बटालियन ने 1-4 फरवरी से जोखटवाथर में चार दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। सेरचिप बटालियन ने जोखवाथर के खेल एवं खेल संघ को दो वॉलीबॉल और 2000 रुपये की नकदी भी भेंट की।