असम राइफल्स (Assam Rifles) ने सर्च ऑपरेशन के दौरान मिजोरम (Mizoram) में भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री (explosive material) जब्त की है। रविवार को एक बयान में असम राइफल्स (Assam Rifles) ने इस बात की जानकारी दी। असम राइफल्स के मुताबिक, मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर जवानों द्वारा कारतूस और विस्फोटक सामग्री (explosive material) जब्त की गई है। 

संभावना जताई जा रही है कि इस इलाके में इन विस्फोटक सामग्री की मदद से बड़े साजिश को अंजाम देने की तैयारी थी। इससे बड़ी मात्रा में आम लोगों की जानें जा सकती थीं।

दरअसल, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवान शनिवार को तिआउ काई गांव के पास स्थित जंगल में पहुंचे थे। यहां उन्हें करीब 100 कारतूस, 38 निओगेल जिलेटिन और 251 डेटोनेटर मिले। असम राइफल्स द्वारा जारी बयान में बताया गया कि जब्त की गई इस सामग्री से काफी लोगों की जान को खतरा हो सकता था जो (खतरा) अब नहीं है।