
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3277 हो गई है।
राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि संक्रमण 50 नए मामले आइजोल जिले से आए हैं। इसके अलावा मामित जिले से आठ, सरछिप जिले से सात तथा लुंगलेई एवं सैतुअल जिले से एक-एक मामला सामने आया है।
इसमें कहा गया है कि संक्रमण के नए मामलों में मिजोरम पुलिस सेवा के दो जवान, इंडियन रिजर्व बटालियन के आठ जवान, सात पुलिसकर्मी एवं भारतीय वायु सेना का एक जवान भी शामिल है।
बयान के अनुसार प्रदेश में इस समय 515 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 2,792 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और दो लोगों की महामारी के कारण मौत हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |