/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/05/1-1638700280.jpg)
मिजोरम के पशुपालन एवं पशु रोग विज्ञान मंत्री डॉ के बेचुआ (Mizoram Animal Husbandry and Animal Pathology Minister Dr K Bechua) ने कहा है कि इस साल मार्च में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' (ASF) बीमारी की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में 29,803 सूअरों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) की एक बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब तक एएसएफ से संक्रमित होने के संदेह में कम से कम 10,380 सूअरों को मार दिया गया है। उन्होंने कहा, 21 मार्च से अब तक आठ महीने में एएसएफ से 29,803 सूअरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 522 सूअर के एएसएफ से मरने का संदेह है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के 11 जिलों में कम से कम 272 गांव एएसएफ से प्रभावित हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इस महामारी से मुकाबला करने का भरसक प्रयास कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |