मिजोरम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8829 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान एक मरीज की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है।

राजधानी आइजोल में सर्वाधिक 110 नए मामले सामने आए जबकि कोलासिब में 13 और साइतुल में आठ मामले दर्ज किए गए। शेष मामले लुंगलेई, सेरछिप और सियाहा जिले में सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीजों में 34 बच्चे और 97 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,117 है, जबकि 6,687 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। राज्य में अब तक 3,46,641 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।