/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/1-1633785557.jpg)
देश में इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहे हैं। अगर आप भी त्योहारी सीजन में फैमली के साथ कहीं छुट्टियों पर जाना चाहते हैं, तो IRCTC लेकर आया है आपके लिए एक शानदार मौका। इंडियन रेलवे की टिकट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी IRCTC नॉर्थ ईस्ट के पांच खूबसूरत राज्यों के सैर के लिए एक आकर्षक पैकेज लेकर आई है। इसमें सैलानियों को असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को करीब से घूमने का मौका मिलेगा।
Beyond Guwahati पैकेज में सैलानियों को अगरतला (Agartala), चेरापूंजी (Cherrapunji), गुवाहाटी (Guwahati), जोरहाट टाउन (Jorhat Town), काजीरंगा (Kaziranga), कोहिमा (Kohima), शिलांग (Shillong) और उनाकोटी (Unakoti) आदि जगहों की सैर करने को मिलेगा। IRCTC की जानकारी के मुताबिक सैलानियों को इस सफर में कामाख्या मंदिर, काजीरंगा नेशनल पार्क, जोरहाट में चाय के बागान आदि देखने को मिलेगा।
टूर के लिए सैलानियों को दिल्ली से ट्रेन पकड़ना होगा। इसके अलावा आप गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और पटना से भी ट्रेन में बोर्ड कर सकते हैं। सैलानियों को इसमें बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा।
पैकेज में सैलानियों को स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। सैलानियों को सुबह की चाय, नाश्ता, लंच, शाम की चाय स्नैक्स और डीनर भी मिलेगा। इसके अलावा सैलानियों को 6 रात होटल में नाइट स्टे और 8 रात टूरिस्ट ट्रेन में बिताना होगा।
टूर 26 नवंबर, 2021 से शुरू होगी। सैलानियों को अगर अपना बुकिंग कैंसिल कराना है, तो टूर से 15 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर आपको 250 रुपये प्रति सवारी देना होगा। यदि बुकिंग 14 से 8 दिन के बीच कैंसिल कराई जाती है, तो 25 फीसदी और 7 से 4 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराई जाती है, तो 50 फीसदी फीस देना होगा। यदि बुकिंग 4 दिन से भी कम समय में कैंसिल कराई गई है, तो कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |