मिर्जापुर जिले के विंध्याचल के रैपुरी गांव निवासी बीएसएफ जवान विनोद कुमार मेघायल में शहीद हो गया। 

26वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल गोविंदपुर रायगंज पश्चिम बंगाल के कमांडर ने विंध्याचल थाने पर फोन कर परिजनों को शहीद होने की जानकारी दी और परिवार को बताने को कहा। 

पिता रमाशंकर ने बताया कि उनके पास कमांडर का फोन आया था कि उनका पुत्र शहीद हो गया है।