मेघालय ईस्ट खासी हिल्स (EKH) पुलिस को सूचना मिली कि मदनरतिंग में रहने वाले एक व्यक्ति को मादक पदार्थों की अवैध खेप पहुंचाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद तत्काल ANTF की टीम मदनरतिंग थाने के अधिकारियों व कर्मियों के साथ संदिग्ध के घर की ओर रवाना हुई।

EKH के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटंगर ने बताया कि स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में संदिग्ध के घर की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान 101 साबुन के डिब्बे (बैंगनी रंग के बैग के अंदर रखे 66 साबुन के डिब्बे और गत्ते के डिब्बे के अंदर रखे 35 साबुन के डिब्बे) बरामद किए गए।

उन्होंने कहा, "साबुन की सभी पेटियों में हेरोइन (Heroin) थी जिसकी प्रारंभिक जांच से पुष्टि हो गई। जब्त की गई हेरोइन (Heroin) का वजन 1.116 किलोग्राम था और इसे म्यांमार से लाया गया था।"  SP ने आगे बताया कि दर्ज मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है यानी मदनरतिंग पीएस केस नंबर 150(11)2021 यू/एस 21(सी)/29 NDPS एक्ट और रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।