मेघालय के जंगलों में अवैध कोयला खदान में 150 फुट गहरी खाई में गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। घटना राज्‍य के ईस्‍ट जेनतिया हिल्‍स में हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह कोयला खदान श्रमिक जो दक्षिणी असम के करीमगंज जिले से हैं वह सभी गांव के पास एक अवैध कोयला खदान में सुरंग खोद रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

हालांकि सरकारी सूत्रों ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कोई कोयला खदान नहीं है और ये मजदूर पथरीली जमीन को काटकर समतल बना रहे थे। बता दें कि इस जिले में दिसंबर 2018 में 15 लोग छोटी खदान के धंसने से लापता हो गए थे। इसके बाद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल ने यहां कोल खनन प्रतिबंधित कर दिया है।