असम-मेघालय सरकार (Assam-Meghalaya Government) ने दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से जारी सीमा विवाद (Border dispute) के निपटारे के लिए एक बार फिर प्रयास तेज कर दिया है। 

दोनों राज्यों के वरिष्ठ मंत्रियों ने राताचेरा गांव और मेघालय के पूर्व जयंतिया हिल्स सीमा को लेकर विवाद को सुलझाने के लिए शनिवार को बैठक की। 

असम के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री चंद्रमोहन पटवारी (Assam Commerce and Industry Minister Chandramohan Patwari) और मेघालय के गृहमंत्री लखमेन रिंबुई (Meghalaya Home Minister Lakhmen Rimbui) के बीच हुई इस बैठक में दोनों ही राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों ही राज्यों ने सीमा विवाद (border dispute) सुलझाने के लिए एक प्रक्रिया तैयार की है। बैठक के बाद असम के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी (Chandramohan Patwari) ने कहा कि बैठक सफल रही और दोनों ही पक्षों ने संबंधित दस्तावेज एक-दूसरे को सौंपे।

हालांकि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सका है। दोनों के बीच अगली बैठक अब शिलांग में होगी। वहीं, मेघालय के मंत्री रिंबुई ने बैठक को सफल करार देते हुए बताया कि अगली बैठक इसी माह आयोजित होगी।