/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/FILHrbIUYAAPcUN-1641281005.jpg)
मेघालय-असम बॉर्डर विवाद (Meghalaya-Assam Border) को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों ने सहमती जताई है। इस मुद्दे पर दोनों राज्यों को मुख्यमंत्रियों ने वार्ता भी की है। इसी कड़ी में मेघालय और असम के बीच क्षेत्रीय समितियों में से एक की रिपोर्ट का आदान-प्रदान शुरू किया गया है।
An exchange of reports of one of the Regional Committees was initiated between Meghalaya & Assam & discussions were held today with Hon’ble Minister from Assam, Sh. @Pijush_hazarika Ji as part of the ongoing mission to resolve our border differences@himantabiswa pic.twitter.com/nV8hPEY55W
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) January 3, 2022
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Conrad sangma) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज असम के माननीय मंत्री श्री के साथ चर्चा की गई। @Pijush_hazarika जी हमारे सीमा मतभेदों को सुलझाने के लिए चल रहे मिशन के हिस्से के रूप में @himantabiswa। उम्मीद है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में सीमा विवाद हमेशा के लिए सुलझ जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |