/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/17/01-1679038711.jpg)
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना है। गुरुवार (23 मार्च) को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज बारिश होने की उम्मीद है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः सीएम कोनराड संगमा बोले - राज्यपाल फागू चौहान अंग्रेजी नहीं पढ़ सकते, विधायकों के सदन से बहिर्गमन किया
मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत के तमाम राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। देश की राजधानी नई दिल्ली में भी एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग की मानें तो मध्य भारत के हिस्सों में 24 से 26 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, पूर्वी भारत में 26 मार्च को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणाौर पश्चिमी राजस्थान में आज गरज के साथ बारिश या ओलावृष्टि हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः एनपीपी की पेशकश के बावजूद वीपीपी विपक्ष में रहेगी : अर्देंट मिलर
मध्य प्रदेश में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में कल यानी 24 मार्च तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार है। वहीं भोपाल-इंदौर में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में 23 एवं 24 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अगले एक सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |