मेघालय सहित कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक मोदी सरकार की खुलकर आलोचना करते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के समय मोदी सरकार की आलोचना की थी। वहीं अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने पुलवामा आंतकी हमले पर पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि यह भारत सरकार की बहुत बड़ी चूक थी। 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने असम को दिया AIIMS का तोहफा, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

एक इंटरव्यू में मलिक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई खास नफरत नहीं है। मलिक ने यह भी दावा किया कि फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की बहुत बड़ी गलती थी। मलिक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की चूकों के कारण फरवरी 2019 में पुलवामा में सैनिकों पर घातक हमला हुआ और उन्हें इसके बारे में बोलने से मना किया था। 

बता दें कि सत्यपाल मलिक इस हमले के दौरान जम्मू-कश्मीर के ही राज्यपाल थे। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पूर्व राज्यपाल का आरोप है कि पुलवामा हमला गृह मंत्रालय की लापरवाही का नतीजा था। मलिक ने दावा किया कि सीआरपीएफ ने अपने जवानों के लिए विमान मांगा था लेकिन गृह मंत्रालय ने देने से इनकार कर दिया। साथ ही सीआरपीएफ ने जिस रास्ते से जवानों को भेजा पहले वहां की अच्छे से पड़ताल नहीं की गई।

यह भी पढ़ेंः अगले 72 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

वहीं, उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते हैं कि 'राहुल गांधी के लिए मैं इस लिए नहीं बोलना चाहता कि वह देश के प्रतिष्ठित परिवार का लड़का है लेकिन उसने पॉलिटिकल जुवेनाइल की तरह बिहेव किया है। यही वजह है कि यूएन में उसके बयान को पाकिस्तान की चिट्ठी  में दर्ज किया गया है। ऐसा नहीं करना चाहिए था। आजतक उन्होंने कश्मीर पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है। जिस वक्त देश में चुनाव आएगा। उनके विरोधियों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। बस उस दिन वे सिर्फ ये कह देंगे कि ये 370 के हिमायती है। लोग जूतों से मारेंगे।'