
कोरोना लॉकडाउन में केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी प्रवासियों को अपने घर ला रही है। कहीं बसें तो कहीं स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से लोगों को उनके घर पर पहुंचा रही है। मेघालय भी स दौड़ में आगे हैं। इसके बारे में उपमुख्यमंत्री प्रस्टोन तिनसॉन्ग ने बताया कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र और देश के अन्य हिस्सों में फंसे कुल 9000 से अधिक नागरिक अब तक राज्य में लौट चुके हैं।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि शेष 6500 नागरिकों तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो अभी भी राज्य के बाहर फंसे हुए हैं। उनको लाने के लिए भी कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और बोरदोलोई हवाई अड्डे पर अपना अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |